Something happens every day in the Pakistan Cricket Board, the cricket board and the players know very well to stay in the headlines, but in the recent times, there has been a controversy since the announcement of the team for the T20 World Cup, its New Zealand and England. The cancellation of the tour has also led to problems, with PCB chairman Rameez Raja adopting a tough stance as soon as he took over as the head of the board. According to a report, earlier he had asked the PCB staff to work and now a report has come out that former cricketer and Sindh Cricket Association head coach Basit Ali has been reprimanded by Rameez Raja, because during a meeting Rameez Raja Basil Ali called him "Rambo".
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी सुर्खियों में बना रहना अच्छा से जानते है लेकिन हाल फिलहाल के दिनों में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के बाद से विवाद चल रहा है, इसके न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरा रद्द करने से भी दिक्कतें सामने आई है, पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने बोर्ड के मुखिया की कुर्सी संभालते ही सख्त रवैया अपना लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले उन्होंने पीसीबी के स्टाफ से काम करने को कहा था और अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि पूर्व क्रिकेटर और सिंध क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कोच बासित अली को रमीज राजा ने फटकार लगाई है, क्योंकि एक बैठक के दौरान रमीज राजा को बासिल अली ने "रैम्बो" कहकर पुकारा था।
#RamizRaja #BasitAli #Rambo